Tuesday, March 3, 2020

क्या चिल्लम चिल्ली के बिना कोई चर्चा नहीं हो सकती न्यूज़ चैनलों पर

भारत के अधिकांश न्यूज़ चैनलों पर बुरा हाल है। चिल्लम चिल्ली ही ज्यादा है। गंभीर विचार विमर्श पूरी तरह गायब हो चुका है। किसी भी चैनल पर आप देखेंगे तो पाएंगे कि उत्तेजना पैदा करने वाले मुद्दों पर ही स्तरहीन बहस होती मिलेगी जिसका कोई कन्क्लूजन होता हुआ दिखाई नहीं देता। राजनीतिक दलों ने भी अब अपने ढंग के प्रवक्ताओं को भेजना बंद कर दिया है। इसकी एज बड़ी वजह यह भी है कि अधिकांश चैनलों पर राजनीतिक दलों और उनकी विचारधारा का ठप्पा लग गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी से अरविंद केजरीवाल की मुलाक़ात से कांग्रेस क्यों चिढ़ी


x
ओमकार चौधरी

तीसरी बार दिल्ली की कमान सँभालने वाले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संसद भवन स्थित चैंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों के अलावा दिल्ली के विकास पर भी बातचीत हुई। उनके अनुसार दिल्ली में हाल में हुई हिंसा पर उन्होंने प्रधानमंत्री से माँग की कि जो भी इसमें संलिप्त या दोषी पाया जाए, उसे सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। वह चाहे कोई भी हो। अरविंद केजरीवाल द्वारा संसद परिसर में की गई इस मीडिया ब्रीफ़िंग से कांग्रेस को बड़ी परेशानी हो रही है। उसके प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को अब केजरीवाल के भीतर आरएसएस का स्वयं सेवक नज़र आने लगा है। कांग्रेस को इसकी बड़ी तकलीफ़ है कि केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़ा नहीं माँगा, जैसा कि कांग्रेस आजकल कर रही है। संसद के बाहर भी और भीतर भी। 

कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से भी मुलाक़ात की थी। मोदी और शाह से उनकी यह शिष्टाचार मुलाक़ात थी। आमतौर पर कोई भी मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से बेट करता है। हाल में उद्धव ठाकरे भी इन दोनों से मिलकर लौटे हैं। वह तो लालकृष्ण आडवाणी और सोनिया गांधी से भी मिले थे। केजरीवाल ने इन दोनों से तो मुलाक़ात की है परंतु सोनिया गांधी को धन्यवाद देने वो नहीं गए। हो सकता है कि कांग्रेसी इसकी प्रतीक्षा कर रहे हों क्योंकि इस बार केजरीवाल की सत्ता में वापसी थोड़ी मुश्किल हो सकती थी यदि कांग्रेस अपने पैर पीछे नहीं खींचती। कांग्रेस चुनाव लड़ी ही नहीं ताकि भाजपा विरोधी वोट बंटने नहीं पाए। और ऐसा ही हुआ। पिछली बार के मुक़ाबले भाजपा को ज़्यादा वोट मिले परंतु वह सत्ता से दूर ही रही।

बहरहाल,कांग्रेस केजरीवाल से नाराज दिखाई दे रही है क्योंकि केजरीवाल इस बार प्रधानमंत्री मोदी से टकराते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।वह समन्वय और सदबाव के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। यह विपक्षी दलों और कांग्रेस को पच नहीं रहा है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि उनकी बातों से ऐसा लगता है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे को लेकर केंद्र और प्रधानमंत्री को क्लीनचिट दे रहे हैं। काग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने जिस तरह मीडिया से बातचीत की, उससे ऐसा जान पड़ता है कि ‘‘आप, भाजपा की बी टीम नहीं बल्कि वह भगवा टीम में है।’’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली की स्थिति पर चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाए, भले ही वे किस भी दल से संबद्ध हों। 

राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह केजरीवाल की मोदी से पहली मुलाकात है। सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री के हावभाव एवं बातों से ऐसा लगता है कि वह सत्तारूढ़ दल, केंद्र और मोदी को आधिकारिक रूप से क्लीनचिट देने गये थे।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या मुख्यमंत्री ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की? क्या उन्होंने कहा कि गृहमंत्री इस्तीफा दें या उन पर अंकुश लगाया जाए?, क्या उन्होंने कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की? मुझे ऐसा लगा कि उनकी प्रधानमंत्री से भेंट के बाद वह भाजपा के समर्थक या केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में बोल रहे हैं।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ यह कमजोरी क्या है? यह बेबसी क्या है? यह मजबूरी क्या है? यह भेद क्या है, यह रहस्य क्या है, इस नयी दोस्ती, समर्थन का रहस्य क्या है? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एकदम स्पष्ट मामले में घुटने क्यों टेक दिये?’’ दोबारा मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री से भेंट करने कोशिष्टाचार भेंटकरार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री की मदद मांगी।

फाइल फोटो - मोदी के साथ केजरीवाल

Saturday, June 9, 2018

पाला खींचकर लड़ते ये एंकर



ओमकार चौधरी /  मीडिया 
पिछले दिनों कुछ घटनाओं को सोशल मीडिया और कुछ चैनलों ने काफी तूल देने की कोशिश की लेकिन मुख्य धारा के मीडिया में इन कोशिशों को वैसी तवज्जो नहीं मिली, जैसी तूल देने वालों ने उम्मीद की थी। कहीं कोई धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन-बाजी अथवा बयानबाजी हुई नहीं। प्रिंट ने तो इन मसलों की तरफ ध्यान तक नहीं दिया। एक घटना स्वामी रामदेव और पुण्य प्रसून वाजपेयी से जुड़ी हुई है। दूसरी रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी से जुड़ी है। पुण्य प्रसून लंबे समय से आज तक पर दस्तक पेश करते रहे थे। कई महत्वपूर्ण अवसरों पर भी वह विशेष कार्यक्रम और साक्षात्कार वगैरा लेते थे। दर्शक वर्ग यह भली भांति अवगत है कि वह किस विचारधारा के हैं और उनका परदे पर टोन क्या रहता है। हाथ मसलते हुए परदे पर अवतरित होने वाले पुण्य प्रसून को देश में सब कुछ खराब ही खराब दिखाई देता है। उनके अनुसार, अच्छा कुछ नहीं हो रहा। 
इसी तरह शुरू के वर्षों में शालीनता का लबादा ओढ़कर जमीन पर पत्रकारिता करते रहे रवीश कुमार की वाणी में उत्तरोत्तर किस तरह तल्खी आती गयी और वह पिछले दो साल से किस अंदाज में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को चुनौती देते हुए पाला खींचकर लड़ते हुए नजर रहे हैं, यह रूपांतरण भी टेलीविजन समाचार के दर्शकों ने देखा और अनुभव किया है। आजकल ये दोनों ही अपने को पीड़ित बताकर मीडिया जगत की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि इन्हें अपने ऊपर हो रहे जुबानी हमलों की पीड़ा है परंतु पत्रकारिता का आवरण ओढ़कर वामपंथी-कांग्रेसी लुटियन पत्रकार किस तरह निरंतर मोदी सरकार और भाजपा सरकारों के खिलाफ हमले करते रहे हैं, उन्हें इसका रत्ती भर भी अहसास नहीं है। 
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की पत्रकारिता इस समय कई खेमों में बंटी हुई नजर रही है। दो खेमे तो साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। एक वामपंथियों-कांग्रेसी पत्रकारों का। दूसरा भाजपाई-संघी विचारधारा के पत्रकारों का। इलैक्ट्रोनिक और प्रिंट दोनों जगह यह प्रचुर संख्या में हैं और बाहें चढ़ाकर एक-दूसरे के साथ गुत्थम-गुत्था हैं। सोशल (कथित) मीडिया पर तो और बुरा हाल है। वहां लोग लिहाज, शर्म और शिष्टाचार भूलकर बाकायदा गाली-गलौच पर उतर चुके हैं। जब से पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, लेखकों, साहित्यकारों, फिल्मकारों, खिलाड़ियों और नेताओं से लेकर बाकी सभी क्षेत्रों की हस्तियों ने ट्वीटर का इस्तेमाल शुरू किया है, तब से सारी सरहदें टूट चुकी हैं। आमतौर पर शुरू में यह धारणा रही कि ट्वीटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर पत्रकार, लेखक, साहित्यकार और दूसरी हस्तियां अपने निजी विचार रखते हैं परंतु जब वही पत्रकार अपने समाचार-पत्र, पत्रिका अथवा समाचार चैनल पर कुछ लिखते-करते हैं तो निष्पक्ष भाव से और पत्रकारिता के तय मानदंडों के अनुसार पेश आते हैं परंतु हाल के वर्षों में यह अंतर भी खत्म हो गया और अब धड़ल्ले से पत्रकार-लेखक इन माध्यमों में भी पक्षकारिता करते दिखने लगे हैं।
यू-ट्यूब पर वह वीडियो उपलब्ध है, जिसमें पुण्य प्रसून वाजपेयी अपने दो दूसरे एंकर साथियों के साथ स्वामी रामदेव का कथित साक्षात्कार ( थर्ड डिग्री कार्यक्रम ) लेना शुरू करते हैं। योग गुरू स्वामी रामदेव के बारे में उनके शुरुआती बोल ही बेहद अपमानजनक हैं, जहां वे उन्हें टैक्स चोर भी बताते हैं। चार्टर प्लेन और लंबी आलीशान गाड़ी में सवार होकर विलासिता की जीवन जीने का आदी भी निरुपित करते हैं और इस सबमें रामदेव के प्रति आदर का भाव तो छोड़िये, हिकारत और नफरत के भाव प्रस्फुटित होते हैं। पुण्य उन्हें..हैं के बजाय हो..शब्द से संबोधित करते हैं। जैसे कि स्वामी रामदेव कोई साधारण गली-कूचे का कामदार हों और उन्हें किसी भी तरह दुत्कार कर सवाल पूछे जा सकते हों। उनके बेहद आपत्तिजनक और भद्दे बेबुनियाद आरोप पर रामदेव का भड़कना पूरी तरह जायज था। और यदि पुण्य प्रसून गलत नहीं होते तो अरुण पुरी आज तक से उनकी विदाई नहीं करते। आखिर राजदीप सरदेसाई वहां बने ही हुए हैं। इसके बावजूद कि वह भी भाजपा, संघ और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। चाहे टीवी का परदा हो या किसी पत्र-पत्रिका में कालम। परंतु इन दोनों में अंतर है। राजदीप पुण्य प्रसून की तरह अभद्रता पर नहीं उतरते हैं। उन्हें अपनी सीमाएं पता हैं। 
पुण्य प्रसून वाजपेयी के कई वीडियो यू-ट्यूब पर हैं, जिनसे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस हद तक नरेन्द्र मोदी, भाजपा, अमित शाह और संघ के प्रति नफरत का भाव रखते हैं। उनका वामपंथ, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के प्रति लगाव भी किसी से छिपा हुआ नहीं है। केजरीवाल के एक इंटरव्यू के बाद वह किस तरह उनके सलाहकार बन जाते हैं, इसका भी वीडियो सोशल साइट्स पर मौजूद है। आज तक पर जब भी विशेष अवसरों पर कांक्लेव वगैरा होते रहे,  पुण्य प्रसून अमित शाह से लेकर रवि शंकर प्रसाद तक के इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दिये। उन साक्षात्कारों को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। किस तरह के प्रश्न वह डिजाइन करते रहे हैं, यह देखकर हैरत होती है। समाज को बांटने वाले, साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले सवाल वह पूछते रहे हैं। घुमा फिराकर राहुल गांधी, केजरीवाल और वामपंथियों के द्वारा उठाए गये मुद्दों को ही अलग अंदाज में पूछकर केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते देखे गये। कई बार तो शाह और रविशंकर उनकी मानसिकता और सोच पर यह कहकर प्रहार करते दिखे कि वाजपेयी जी कुछ अच्छा हुआ है या नहीं, जरा इस पर भी गौर फरमा लीजिए। इनके रात्रि में दस बजे प्रसारित होने वाले लगभग सभी कार्यक्रम इसी तरह से डिजाइन किये गये होते थे, जिनसे लगे कि देश में सब बुरा ही बुरा हो रहा है। देश जैसे, बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। 
लगभग यही हाल रवीश कुमार का है। पुण्य प्रसून की तरह यह भी खास एजेंडे के तहत अपने कार्यक्रमों की विषय वस्तु ( कंटैंट ) तैयार करते हैं। कमियां कहां नहीं होती हैं। आप कहीं भी चले जायें। अच्छे से अच्छा काम कर रहे किसी भी विभाग में जायेंगे तो भी दस कमियां ढूंढ सकते हैं। यही हाल इनका है। इन दोनों के साथ-साथ कई दूसरे एंकर ने जैसे यह तय कर लिया है कि उन्हें पाला खींचकर लड़ना ही है। इन लोगों ने अपना दर्शक वर्ग भी ढूंढ लिया है। इन्हें लगता है कि यही वह लोग हैं, जो सरकार की ऐसी-तैसी करने वाली सामग्री और प्रस्तुतिकरण पर तालियां बजाते हैं। बस, किसी तरह इन्हें थामकर रखो। रवीश कुमार ने पिछले दिनों अपना प्राइम टाइम इसी पर कर डाला कि उन्हें अलग-अलग लोगों की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं। उनके साथ गाली गलौच की जा रही है। फोन पर भी। ट्वीटर पर भी और दूसरे माध्यमों के जरिये भी। 
रवीश कुमार को धमकी मिलने की खबर कोई और एंकर बताता या पढ़ता तो ज्यादा बेहतर होता परंतु बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और इसी तरह के संगठनों पर अपना गुस्सा निकालने के बाद रवीश कुमार प्राइम टाइम के इस कार्यक्रम में फिर अपने उसी एजेंडे पर जाते हैं, जिसके लिए उनकी इधर लगातार आलोचना हो रही है। वह प्रधानमंत्री मोदी को लपेटे में लेते हुए उन पर सवालों की बौछार कर देते हैं, मानो धमकी देने वाले प्रधानमंत्री से इजाजत लेकर यह कर्म कर रहे हों। इससे रवीश कुमार की मंशा साफ होती है। एजेंडा साफ होता है। और यही वजह है कि उनको धमकी दिये जाने के बाद वही मुट्ठी भर लोग उनके साथ खड़े दिखाई दिये, जो मोदी, भाजपा और संघ के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए जाने जाते हैं। विनोद दुआ भी उन वामपंथी कांग्रेसी पत्रकारों में शामिल हैं, जो वायर पर दिये जाने वाले अपने हर वीडियो में मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ चुन-चुनकर मुद्दे लेकर आते हैं। वह भी पाला खींचकर लड़ने वालों में एक प्रमुख चेहरा हैं। कई मीडिया हाउस, कई पत्रकार, विचारक और साहित्यकार भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर इधर के वर्षों में बेनकाब हुए हैं। इसी तरह मोदी सरकार के हर अच्छे-बुरे फैसलों का आंख मूंदकर समर्थन करने और इंटरव्यू के समय केवल अच्छे लगने वाले प्रश्न ही पूछने वाले पत्रकारों की भी इधर पूरी जमात तैयार हुई है। पाले के इस और उस ओर खड़े दोनों ही तरह के पत्रकार और मीडिया हाउस स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं।           (लेखक हरिभूमि हरियाणा के संपादक हैं)